कोलकाता. राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन के पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाये शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मियों द्वारा विकास भवन घेराव के दौरान किये गये हंगामे को लेकर विधाननगर नॉर्थ थाने द्वारा तलब किये गये शिक्षकों में से चार शिक्षक बुधवार को थाने में हाजिर हुए. इन शिक्षकों में महबूब मंडल समेत चार शिक्षक थे. पुलिस ने चारों से पूछताछ की. इस दौरान कुछ शिक्षक थाने के बाहर थे. उनका कहना है कि वे कानूनी परामर्श लेने के बाद वकील के साथ हाजिर हुए. मालूम हो कि विकास भवन अभियान के दौरान हुए हंगामे की घटना के बाद विधाननगर पुलिस की ओर से आंदोलनकारियों पर सरकारी संपत्ति नष्ट करने, पुलिस के काम में बाधा देने समेत 15 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच प्रदर्शनकारी शिक्षकों को थाने में तलब किया गया था, लेकिन सोमवार को विधाननगर नॉर्थ थाने में वे लोग हाजिर नहीं हुए. तीन शिक्षकों को नोटिस भेजकर सोमवार को 11 बजे आने को कहा गया था, लेकिन वे लोग नहीं गये. थाने में हाजिर नहीं होने पर गिरफ्तारी की चेतावनी भी दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है