22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ चार सप्लायर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ से हथियार के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दबोचा

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ से हथियार के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम अमीरुल मंडल (33), हबील मोल्ला (40), अबू सईद गाजी (26) और गियासुद्दीन गाजी (24) हैं. सभी हाड़ोआ की गोपालपुर ग्राम पंचायत अधीन पुकुरिया गांव के निवासी हैं. ये एक निजी कार में हथियार छिपाकर कोलकाता की तरफ जा रहे थे. इनके पास से अवैध हथियार और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये हैं.

जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और हड़ोआ थाने की पुलिस ने गुरुवार रात को संयुक्त रूप से बशीरहाट में हड़ोआ के पास हड़ोआ-राजारहाट रोड पर चेक प्वाइंट शुरू किया. इस बीच संदेह के आधार पर एक निजी कार को रोक चालक एवं उसमें सवार अन्य लोगों से पूछताछ की गयी. उनके बयान में विसंगतियां पाये जाने पर कार की तलाशी ली गयी. वाहन से एक हथियार, एक सिंगल शटर बंदूक और एक 7 एमएम पिस्तौल बरामद और 23 राउंड कारतूस बरामद हुए. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि इससे पहले हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशन के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गये थे. बिहार के मुंगेर से मालदा के रास्ते कोलकाता तक हथियार पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel