प्रतिनिधि, कल्याणी
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट लिखने के आरोप में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाहजहां शेख को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. घटना नदिया जिले के शांतिपुर नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड की है. गिरफ्तार पूर्व पार्षद की पत्नी इस समय वार्ड पार्षद है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन कर आरोपी ने कई बार देश विरोधी पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग उठायी थी. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता नरेश लाल सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री इस समय एकजुट होकर देश की सुरक्षा की बात कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह का पोस्ट वह क्यों कर रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

