15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश का पूर्व पुलिस अधिकारी भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के स्वरूपनगर इलाके में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा पार कर भारत में दाखिल होने वाले बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया.

बशीरहाट सीमा पर गिरफ्तार, दस्तावेज जब्त, जांच जारी

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के स्वरूपनगर इलाके में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा पार कर भारत में दाखिल होने वाले बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान आफरुज्जमान के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति बांग्लादेश की पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार के दौरान सेना सचिव और रंगपुर मेट्रोपॉलिटन पुलिस का सहायक आयुक्त रह चुका है.

तेज बारिश और आंधी के बीच की घुसपैठ : जानकारी के मुताबिक, शनिवार को खराब मौसम और तेज बारिश के बीच आफरुज्जमान ने हाकिमपुर चेकपोस्ट इलाके से भारतीय सीमा में प्रवेश किया. बीएसएफ के गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत कार्रवाई की और उसे पकड़ लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे स्वरूपनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.

सरकार बदलने के बाद से फरार था : पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने और यूनुस सरकार के आने के बाद अफरुज्जमान ने अपना पद और जिम्मेदारी छोड़ दी थी. उसके बाद से वह सातखीरा जिले में छिपकर रह रहा था. बीते दिनों उसने भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया और पकड़ा गया.

आफरुज्जमान के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद होने की बात सामने आयी है. मामले को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गयी हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका भारत आने का मकसद क्या था. और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है. रविवार को पुलिस ने उसे बशीरहाट महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस व जांच एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसका भारत में घुसपैठ के पीछे उसकी असली मंशा क्या था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel