बिस्तर के पास मिले माचिस व सिगरेट, पर मृतक को नहीं थी धूम्रपान की लत
संवाददाता, हावड़ा.
गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत श्री अरविंद रोड स्थित एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट से असीम दे (65) नामक वृद्ध का शव शुक्रवार को बरामद हुआ था.
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वृद्ध की मौत कैसे हुई, यह रहस्य अब भी बरकरार है. वहीं, रविवार दोपहर को फॉरेंसिक विशेषज्ञ की एक टीम फ्लैट में पहुंची और दो घंटे तक पूरे कमरे का मुआयना करते हुए नमूना संग्रह किया. बताया जा रहा है कि जिस कमरे के बिस्तर में असीम दे का शव पड़ा था, उस जगह से पुलिस को एक सिगरेट और माचिस मिली है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि असीम दे धूम्रपान नहीं करते थे.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को उनके फ्लैट में आते हुए देखा गया है. वह करीब दो घंटे तक उनके कमरे में था. सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला शख्स कौन है, यह पता अभी तक नहीं लग सका है. परिजन भी उस शख्स को नहीं पहचान पा रहे हैं. मृतक के दोनों हाथों से सोने की चार अंगूठियां और मोबाइल फोन का भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

