सड़कों पर उतारी गयी नाव राहत कार्यों में जुटा प्रशासन
प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा के विभिन्न इलाकों में फिर से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. तेज बारिश के कारण शीलावती और झूमी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और दोनों नदी उफान पर हैं. नदियों का पानी कई गांवों में प्रवेश कर गया है. इनमें ईश्वरपुर, आलूई, दांतिआड़ा, मोहनचौक, महाराजपुर, धरमपुर, मूलग्राम और पन्ना प्रमुख हैं. इन इलाकों में खेत और सड़कें जलमग्न हो गये हैं. पानी के बढ़ने से पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है और सड़क पर वाहनों की जगह नावें चलती हुई दिखायी दे रही हैं.
प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है और प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर खोले गये हैं. कई पीड़ित राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं. उधर, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि वे हर संभव मदद कर रहे हैं और जल्द ही इलाके में परिस्थितियों को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

