संवाददाता, कोलकाता.
सियालदह मंडल के उपनगरीय स्टेशनों पर होनेवालीं यात्रियों की भारी भीड़ से निबटने के लिए पूर्व रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. पांच जून से प्रायोगिक आधार पर सियालदह मंडल के बालीगंज-नामखाना और बालीगंज-कैनिंग खंड में अतिरिक्त इएमयू स्पेशल सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है.
पांच जून से सोनारपुर-नामखाना इएमयू स्पेशल, सोनारपुर स्टेशन से शाम 6:35 बजे रवाना होगी व रात 8.42 बजे नामखाना पहुंचेगी, नामखाना-बालीगंज इएमयू स्पेशल, नामखाना स्टेशन से सुबह 5:12 बजे रवाना होगी और सुबह 7.27 बजे बलीगंज स्टेशन पहुंचेगी. बालीगंज-कैनिंग इएमयू स्पेशल बालीगंज से सुबह 8:04 बजे रवाना होगी और सुबह 9:11 बजे कैनिंग पहुंचेगी. इसी तरह से कैनिंग-बालीगंज इएमयू स्पेशल, कैनिंग स्टेशन से सुबह 9:40 बजे रवाना होगी और सुबह 10:45 बजे बालीगंज स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह से बालीगंज सोनारपुर इएमयू स्पेशल, बालीगंज स्टेशन से 11:25 बजे रवाना होगी और 11:46 बजे सोनारपुर पहुंचेगी. उपरोक्त विशेष ट्रेनें मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है