19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी नागरिकों को ठगने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

भंडाफोड़. टेंगरा में किराये के फ्लैट में चल रहा था अवैध कॉल सेंटर

गिरफ्तार आरोपियों में से एक के ठिकाने से 28.41 लाख रुपये नकदी जब्त कोलकाता. शहर के टेंगरा इलाके में रिहायशी अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को फोन कर लाखों रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम शाखा एवं एंटी बैंकफ्रॉड शाखा की टीम ने शातिर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम यासिर इकबाल (52), रायन इकबाल (22), अनुभव साव (29), शैन नील मोहम्मद (32) और कुर्त मंसरमनी (31) बताये गये हैं. इनके कब्जे से 28 लाख 41 हजार रुपये नकद राशि, मोबाइल फोन, हेड फोन के साथ लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं. क्या है मामला ः पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि टेंगरा थानाक्षेत्र में स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट के भीतर एक गिरोह अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को फोन कर उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम की ठगी कर रहा है. इस गिरोह के जाल विभिन्न देशों में फैले हुए हैं. कोलकाता पुलिस ने टेंगरा इलाके के डीसी दे रोड में स्थित एक आवास पर छापामारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से, पांच मोबाइल फोन, एक राउटर, एक हार्ड डिस्क, माइक्रोफोन और हेडफोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे पहले किसी प्रतिष्ठित कंपनी का नाम लेकर विदेशी नागरिकों को फोन करते थे और खुद को एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर एवं एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी बताते थे. वह कंप्यूटर की समस्याओं को ठीक करने के नाम पर विदेशी नागरिकों का विश्वास जीतते थे. आरोप है कि इसके बाद वे विदेशी नागरिकों के विभिन्न कंप्यूटर से आवश्यक जानकारी चुरा लेते थे. इसके बाद सेवा सामान्य करने के नाम पर मोटी रकम ठग लेते थे. गिरोह के एक सदस्य के ठिकाने से मिली 28.41 लाख की नकद राशि पुलिस का कहना है कि इन चारों से पूछताछ करने के बाद इनसे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के पांचवें आरोपी कुर्त मंसरमाई (31) नामक आरोपी को दक्षिण 24 परगना के महेशतला में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके ठिकाने की जांच करने पर वहां से पुलिस को 28.41 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel