कोलकाता. खुद को बैंक अधिकारी बता कर ग्राहकों से तथ्यों की जानकारी हासिल कर धोखाधड़ी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना विधाननगर की है. गत 23 जुलाई को निजी बैंक के अधिकारियों ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी कि बैंक अधिकारी के नाम पर ग्राहकों को वॉट्सएप कॉल, एसएमएस या फोन कॉल करके उनका केवाइसी अपडेट करने के नाम पर जानकारी लेकर अब तक 2.47 करोड़ की धोखाधड़ी की गयी है. इसके बाद पश्चिम बंगाल साइबर क्राइम विंग ने मामले की जांच शुरू कर पांच लोगों को दबोचा. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार पांच लोगों में कुछ सेल्स मैनेजर, तो कुछ कस्टमर रिलेशन मैनेजर हैं, जो लोग कोर बैंकिंग सिस्टम से जानकारी की तस्करी भी करते थे. साइबर सेल को जांच के दौरान एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारी मिली. उसके आधार पर बैंक के ही पद पर जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

