बैरकपुर. भाटपाड़ा थाना क्षेत्र के नीमबागान इलाके में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान विप्लव सरकार उर्फ बाबई (37), झंटू दास (37), सुशांत पॉल उर्फ बाबू सोना (37), विकास घोष और समित विश्वास के रूप में हुई है. सभी आरोपियों को नैहाटी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया. सभी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने पांचों आरोपियों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. भाटपाड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के अलावा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189(4), 117(2), 109, 111(2), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जांच में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग किस वजह से और किस उद्देश्य से की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

