संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र के शानकीजाहान गांव के 14 मछुआरों को बांग्लादेश के तटरक्षक बल और सेना ने हिरासत में ले लिया है. सभी मछुआरे ‘एफबी शुभयात्रा’ नामक ट्रॉलर से 13 अक्तूबर को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए निकले थे. शनिवार को गहरे समुद्र में अचानक ट्रॉलर का इंजन खराब हो गया. तेज लहरों और समुद्री धाराओं के कारण ट्रॉलर बहते-बहते बांग्लादेश की जल सीमा में प्रवेश कर गया. सीमा पार करते ही बांग्लादेशी तटरक्षक और सुरक्षाबलों ने ट्रॉलर को कब्जे में ले लिया और सभी मछुआरों को हिरासत में ले लिया.
परिवारों में दहशत, मोबाइल संपर्क बंद : मछुआरों के परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सीधे प्रशासन से नहीं मिली, बल्कि सोशल मीडिया पर साझा की गयीं तस्वीरों और पोस्ट के माध्यम से पता चली. परिजनों का कहना है कि मछुआरों से अब किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा है. हिरासत में लिये गये ज्यादातर मछुआरे अपने परिवार के मुख्य या एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं. दीपावली से पहले ऐसी घटना से मछुआरों के परिवार उनकी घर वापसी को लेकर चिंतित हैं.
मछुआरों के संगठनों ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की : मछुआरों के संगठनों ने भारत और बांग्लादेश दोनों सरकारों से तत्काल हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में फंसे भारतीय मछुआरों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की मांग की है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी उच्चस्तर तक पहुंचा दी गयी है और दोनों देशों के बीच संपर्क प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

