खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़बेता थाना क्षेत्र के रसकुंडु इलाके में मछलियों से लदा एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त वैन से स्थानीय लोगों ने मछली लूटने की कोशिश की. पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होने और मछली लूटने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. मिली जानकारी के मुताबिक मछलियों से लदा पिकअप वैन बाजार की ओर जा रहा था. इस दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया. पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दौरान पिकअप वैन का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय कुछ लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से मछली लूटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति को सामान्य किया गया. घायल चालक को अस्पताल भेजा गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है