22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर बेवजह बल प्रयोग का आरोप फिरहाद बोले, दिल्ली जाकर करें विरोध

सोमवार को वक्फ कानून के विरोध में आइएसएफ की ओर से विधायक नौशाद सिद्दिकी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शुभेंदु ने कहा, फिशफ्राइ खाने के बाद तो यह नहीं होना चाहिए था

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार को वक्फ कानून के विरोध में आइएसएफ की ओर से विधायक नौशाद सिद्दिकी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली के कारण बासंती हाइवे अवरुद्ध हो गया. रामलीला मैदान आने से पहले ही पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोक दिया. पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाने पर आंदोलनकारी भड़क गये. बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. बाद में आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे तनाव फैल गया. पुलिस ने बताया कि रामलीला मैदान में वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गयी थी. अनुमति के बिना ही संदेशखाली, मिनाखां, भांगड़ से हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कोलकाता की ओर आने लगे. बासंती हाइवे पर उन्हें रोक दिया गया.

इस पर विधायक नौशाद सिद्दिकी ने कहा, पुलिस ने आइएसएफ समर्थकों पर बेवजह बल प्रयोग कर उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया है. हमलोग आंबेडकर जयंती पर वक्फ कानून का विरोध करने के लिए रामलीला मैदान जा रहे थे तो पुलिस न रोक दिया. पूरा वीडियो हमारे पास है. इसे लेकर अदालत में जायेंगे. उन्होंने कहा कि रविवार को भाजपा ने जुलूस निकाला, उन्हें किसी ने नहीं रोका.

इधर, नौशाद के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसते हुए मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि, जब मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, तो फिर विरोध प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि विरोध प्रदर्शन करना ही है तो दिल्ली जाकर करें. उन्होंने कहा कि यह सब महज नाटक है. सड़क अवरोध करने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.

वहीं, इस घटना पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमलोग बीए कमेटी की बैठक में नहीं जाते हैं. लेकिन नौशाद सिद्दिकी जाते हैं. नबान्न में वन टू वन मिटिंग भी कर चुके हैं. फिशफ्राइ खाने के बाद तो यह नहीं होना चाहिए था. बाद में नौशाद एक टीम लेकर रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण था. किसी तरह का उन्मादी कदम नहीं उठाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel