कोलकाता. महानगर में बढ़ती आगलगी की घटनाओं को देखते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को निगम मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया. निगम सचिव स्वप्न कुमार कुंडू ने बताया कि शहर में हुई आग की घटनाओं से सबक लेते हुए इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. निगम मुख्यालय की इमारतें काफी पुरानी हैं. ऐसे में किसी भी आगलगी की स्थिति में कर्मचारी और अधिकारी अपनी व दूसरों की रक्षा कर सकें, यही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था. मंगलवार को निगम की सात इमारतों में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया. कुंडू ने बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि अग्निशामक यंत्र सामने होने पर भी अधिकांश लोग उसका उपयोग करना नहीं जानते. इसलिए प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया गया. साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि आग का अलार्म बजने पर तुरंत कैसे सक्रिय होना चाहिए. इस मॉक ड्रिल का संचालन स्वयं निगम सचिव स्वप्न कुमार कुंडू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

