कोलकाता. दुर्गापूजा की तैयारियों में राज्य सरकार की आपातकालीन सेवा से जुड़े विभागों ने पूजा पंडालों के साथ मिल कर अग्निकांड से निबटने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने पहले ही पूजा पंडालों को अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया था और हाल ही में दमकल विभाग ने प्रमुख मंडपों में अग्नि सुरक्षा के उपायों की तैयारियों का जायजा भी लिया. दमकल विभाग ने पूजा कमेटियों से कहा है कि वे हर हाल में नियमों को मानें. फायर सेफ्टी का विशेष ख्याल रखें. विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बड़े पूजा पंडालों में एंट्री-एग्जिट का विशेष ध्यान दिया गया है. दुर्गापूजा के दौरान अग्निशमन व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए 97 अस्थायी अग्निशमन केंद्र बनाये गये हैं. कोलकाता और उपनगरों में 25 बड़े पंडालों में कियोस्क बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

