कोलकाता. महानगर के व्यस्त सियालदह स्टेशन के पास एक फूड कोर्ट में आग लग गयी. यह इंटाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. घटना शनिवार की शाम को करीब चार बजे की है. सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल विभाग के चार इंजन मौके पर लाये गये. आग आसपास के अन्य हिस्सों में भी फैलने का खतरा बना हुआ था. घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जुट गयी थी. हालांकि, कोलकाता पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आग बुझाने के जारी अभियान को सुविधाजनक बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी थी. करीब 55 मिनटों में आग नियंत्रित कर ली गयी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग खाना पकाने के दौरान लगने की आशंका है, लेकिन सही कारण का पता तहकीकात और फॉरेंसिक जांच के बाद लगेगा. साथ ही घटना के कारण आसपास स्थित सड़कों पर वाहनों को दूसरे रूट से भी आवाजाही करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है