8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में प्रवासी मजदूर की मौत पर बंगाल में शून्य प्राथमिकी दर्ज

राज्यसभा के सदस्य व तृणमूल कांग्रेस के नेता समीरुल इस्लाम ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की मौत के मामले में उसकी पत्नी की शिकायत पर बीरभूम जिले में शून्य प्राथमिकी दर्ज की है.

कोलकाता.

राज्यसभा के सदस्य व तृणमूल कांग्रेस के नेता समीरुल इस्लाम ने बुधवार को कहा कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की मौत के मामले में उसकी पत्नी की शिकायत पर बीरभूम जिले में शून्य प्राथमिकी दर्ज की है. ‘शून्य प्राथमिकी’ एक प्रथम सूचना रिपोर्ट है, जिसे क्षेत्राधिकार की परवाह किये बिना किसी संज्ञेय अपराध के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर किसी भी थाने द्वारा दर्ज किया जा सकता है. सांसद व प्रवासी श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष इस्लाम ने कहा कि पथिक हेम्ब्रम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया और मंगलवार रात उनका अंतिम संस्कार किया गया.

हेम्ब्रम की पत्नी ने इस संबंध में हत्या, सबूतों को गायब करने और आपराधिक साजिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद 27 अक्तूबर को पनरुई थाने में शून्य प्राथमिकी दर्ज की गयी. हेम्ब्रम का शव कानपुर नगर जिले के गोविंद नगर इलाके में रेल पटरी पर मिला था. शिकायत में आरोप लगाया गया कि 25 अक्तूबर को उसकी हत्या कर दी गयी.

इस्लाम ने बताया कि इसके बाद शून्य प्राथमिकी को अपराध स्थल के अधिकार क्षेत्र वाले थाने में भेज दिया गया और वहां नयी प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसके बाद जांच शुरू की गयी. तृणमूल सांसद ने कहा : उन्होंने (हेम्ब्रम) 21 अक्तूबर को अपनी पत्नी से सामान्य रूप से बात की थी, लेकिन अगले दिन उनकी हालत ठीक नहीं लग रही थी. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश के बाद हेम्ब्रम का पार्थिव शरीर पनरुई क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव दामोदरपुर लाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel