12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना से जुड़ा है वित्तीय भ्रष्टाचार का मामला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अहम खुलासा किया है.

सीबीआइ ने कलकत्ता हाइकोर्ट में कहासंवाददाता, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अहम खुलासा किया है. गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि अस्पताल की जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के साथ वित्तीय भ्रष्टाचार का मामला जुड़ा हुआ है. सीबीआइ की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल (डीएसजी) राजदीप मजूमदार ने कहा है कि मामले की जांच के दौरान कुछ अहम जानकारी मिली है, जिससे वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के तार जुड़ते दिख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायाधीश शुभ्रा घोष की एकल पीठ में आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी सहयोगी अफसर अली खान, सुमन हाजरा और विप्लव सिन्हा की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी और इस सुनवाई के दौरान ही सीबीआइ ने रिपोर्ट पेश कर यह दावा किया. सीबीआइ के वकील डीएसजी राजदीप मजूमदार ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि आरजी कर हॉस्पिटल में दुष्कर्म और हत्या मामले में वित्तीय भ्रष्टाचार का कारण होने की संभावना है. सीबीआइ के वकील ने कहा कि ये तीनों आरोपी पीड़िता की मृत्यु की घटना से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि, जांच जारी है और सीबीआइ इस मामले में और सबूत इकट्ठा कर रही है. न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने कहा कि अदालत तीनों जमानत याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगी. हालांकि, न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पाल में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के साथ-साथ अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआइ कर रही है. सीबीआइ के अधिकारी अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या मामले की घटना के बाद की 200 फुटेज की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट में सीबीआइ ने बताया है कि आरजी कर दुष्कर्म-हत्या मामले में 12 नये लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel