13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने महिला की पहचान का दुरुपयोग कर दूसरी पत्नी का एसआइआर फॉर्म भरा

महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसका वोटर कार्ड चुरा लिया और एक बांग्लादेशी महिला को पत्नी बताकर उसी पहचान पर वोटर फॉर्म जमा कर दिया.

हांसखाली की पीड़िता ने बीडीओ व पुलिस स्टेशन में की है शिकायत

कल्याणी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर कोलकाता में नौकरानी का काम कर रही एक महिला के साथ पहचान से जुड़ा गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसका वोटर कार्ड चुरा लिया और एक बांग्लादेशी महिला को पत्नी बताकर उसी पहचान पर वोटर फॉर्म जमा कर दिया.

प्रताड़ना के कारण घर छोड़कर गयी थी महिला

नदिया जिला के हांसखाली के श्यामनगर मठपाड़ा इलाके के रहने वाले अशोक रॉय की पत्नी उषा रॉय अपने पति के अत्याचार के कारण घर छोड़कर चली गयी थी. वह अपने बच्चे के साथ सोनारपुर में नौकरानी का काम करती है. उषा का नाम 2002 की वोटर लिस्ट में दर्ज है. कुछ दिन पहले उसे पता चला कि अशोक ने एक बांग्लादेशी युवती से शादी कर ली है. इसी बीच जब वह बीएलओ से फॉर्म लेने पहुंची तो पता चला कि पति उसके नाम का वोटर कार्ड लेकर फॉर्म भर चुका है.

फॉर्म जमा करने के बाद खुली दूसरी शादी की पोल

उषा जब फॉर्म की जानकारी लेने पति के घर पहुंची तो उसने कमरे में एक दूसरी महिला को देखा. तब उसे मालूम हुआ कि पति ने दूसरी शादी कर ली है. आरोप है कि अशोक ने उषा के वोटर नंबर, उम्र, पता और दूसरी महिला की तस्वीर का इस्तेमाल कर फॉर्म जमा किया.

शिकायत सुन कर प्रशासन हैरान

उषा ने राणाघाट के एसडीओ और हांसखाली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसका आरोप है कि हांसखाली बीडीओ ऑफिस में शिकायत लेने में आनाकानी की गयी. उषा का कहना है कि वह इसी देश की नागरिक है, पर दूसरी महिला के नाम पर उसका फॉर्म भर दिया गया.

राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज

कृष्णगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस यूथ प्रेसिडेंट शुभदीप सरकार ने कहा कि प्रशासन को मामले की जांच कर सही वोटर की पहचान सुनिश्चित करनी चाहिए और फर्जीवाड़ा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. नदिया जिले के भाजपा नेता अमित प्रमाणिक ने भी इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि प्रशासन को तुरंत कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel