22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलाबाड़ी में नौ हजार रुपये के नकली नोटों के साथ पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार

गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीपीटी क्वार्टर इलाके से जाली नोटों के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है.

आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे गये दोनों आरोपी

संवाददाता, हावड़ा

गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीपीटी क्वार्टर इलाके से जाली नोटों के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुमन मंडल और बाबू मंडल के रूप में हुई है. उनके पास से नौ हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं. शनिवार रात पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के एक क्वार्टर में छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. बताया जाता है कि दोनों आरोपी उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे वाहक के रूप में काम करते थे और नकली नोटों की आपूर्ति अलग-अलग स्थानों पर करते थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा ये जाली नोट कहां छापे जा रहे थे. रविवार को दोनों आरोपियों को हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel