20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुद को पुलिस अफसर बता महिला से खुलवाई सोने की तीन अंगूठी, लोहे की अंगूठी थमा फरार

द को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सड़क पर एक महिला का रास्ता रोक कर उनके हाथों में मौजूद कीमती सोने की तीन अंगूठियों को खुलवा कर हाथ की सफाई से उसे बदलकर लोहे की अंगूठी थमाकर फरार हुए फर्जी पुलिस अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कोलकाता.

खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सड़क पर एक महिला का रास्ता रोक कर उनके हाथों में मौजूद कीमती सोने की तीन अंगूठियों को खुलवा कर हाथ की सफाई से उसे बदलकर लोहे की अंगूठी थमाकर फरार हुए फर्जी पुलिस अफसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना उल्टाडांगा थानाक्षेत्र के खुदीराम बोस लेन में स्थित दत्तो बागान के मिल्क कॉलोनी इलाके की है. पकड़े गये आरोपी का नाम हुमायूं नूर जाफरी (50) बताया गया है. उसे महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित पाटिल नगर से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से तीनों अंगूठियों को पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़िता का आरोप है कि इस वर्ष गत 31 जनवरी को दोपहर 12.40 बजे दत्तो बागान के मिल्क कॉलोनी इलाके में अनजान व्यक्ति ने उनका रास्ता रोका. उस व्यक्ति ने उसे कहा कि वह दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी है. इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह सड़क पर इस तरह से कीमती सोने की अंगूठी पहन कर जा रही है. शरारती तत्व इसे लूट सकते हैं. इसके कारण वह इन अंगूठी को हाथ की उंगली से तुरंत बाहर निकाल दें. पीड़िता ने शिकायत में उल्टाडांगा थाने की पुलिस को बताया कि उस व्यक्ति की बातों को सुनकर उसने तीनों उंगलियों से अंगूठी निकाल दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने उस अंगूठी की जांच करने के नाम पर अपने हाथों में ले लिया.

बातों में उलझा कर बदल दी अंगूठी : पीड़ित महिला का आरोप है कि इसके बाद उस व्यक्ति ने उन अंगूठी को जांच-परखने के बाद कागज में मोड़कर उसे दे दिया और बैग में रखने को कहा. इन अंगूठी को घर जाकर सुरक्षित आलमारी में रखने की सलाह दी. पीड़िता ने बताया कि उनकी बातों में विश्वास कर वह बैग में अंगूठी रखकर जब घर पहुंची और कागज खोला तो सोने की अंगूठी के बदले लोहे की अंगूठियों को पाया.

पुलिस सूत्र बताते हैं की पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जिस जगह पर उस वारदात को अंजाम दिया गया था, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की पहचान की गयी. इसके बाद उसे महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से बरामद अंगूठी पीड़िता को लौटाने की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel