बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर विभाग की टीम ने बुधवार को खड़दह के सूर्य सेन नगर इलाके में छापेमारी कर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें आठ महिलाएं शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, विगत एक साल से गिरोह के लोग ठगी का धंधा चला रहे थे. एक गैर सरकारी संस्था के जरिये फर्जी कॉल सेंटर खोल कर वहां से विभिन्न लोगों को फोन किये जाते थे. फोन कर लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलाने व क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर बैरकपुर पुलिस की साइबर शाखा ने खड़दह थाने के साथ मिलकर छापेमारी कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया. छापेमारी में पुलिस ने उक्त फर्जी कॉल सेंटर से एक कंप्यूटर, दो मोबाइल फोन और कई सारे सिम कार्ड जब्त किये हैं.
पुलिस का कहना है कि करीब नौ घंटे तक ऑपरेशन चला. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम विभाग ने छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक कंप्यूटर हार्ड डिस्क भी जब्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

