कोलकाता. उत्तर बंगाल में आयी आपदा से वन्यजीव भी अछूते नहीं रहे. गोरुमारा जंगल के पास जलढाका नदी में एक गैंडे का शव बरामद किया गया. उस इलाके में जलढाका पार करते समय हाथियों का एक समूह नदी के बीचोंबीच फंस गया. वहीं, नक्सलबाड़ी में मेची नदी में एक हाथी का बच्चा डूब गया. रविवार को 30 हाथियों का एक समूह मेची नदी पार कर रहा था. उसी दौरान एक हाथी का बच्चा समूह से बिछड़ गया. भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और बच्चा डूब गया. एक गैंडा जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान से बहकर तोरसा नदी में आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

