हुगली. सिंगूर में लंबे समय से वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल कर बिजली चोरी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला सिंगूर थाने के अंतर्गत दिवानभेरी इलाके के निवासी समीर पांजा के घर से जुड़ा है. बिजली विभाग के अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों का संदेह होने पर जांच टीम बनायी गयी. जांच के दौरान पाया गया कि समीर पांजा के घर के बिजली मीटर में वैज्ञानिक तकनीक से एक उपकरण लगाया गया था, जिसके माध्यम से बिजली की खपत कम दिखाकर हर महीने के बिल में बड़ी बचत की जा रही थी. यह प्रक्रिया लगभग छह महीनों से चल रही थी. बिजली विभाग के अधिकारी अनूप कुमार गौर ने 15 अक्तूबर को सिंगूर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135(1)(बी, सी, डी) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
पहले समीर पांजा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि इस बिजली चोरी में उसके साथ दो और लोग शामिल हैं. पुलिस ने उन्हें भी तीन नवंबर को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां चंदननगर अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.बिजली विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने लगभग तीन लाख रुपये की बिजली चोरी की थी.
इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय, डीएसपी अग्निश्वर चौधर, सीआइ प्रशांत चटर्जी और सिंगूर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

