कोलकाता.
मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) गणना फॉर्म गुरुवार से ऑनलाइन उपलब्ध हो गया. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि फॉर्म कौन भर सकता है और कैसे भर सकता है. अगर आप आयोग की वेबसाइट पर जायेंगे, तो फॉर्म का लिंक मिल जायेगा. इसके अलावा आयोग के पास इसके लिए एक एप भी है.बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने मंगलवार से पूरे राज्य में गणना फॉर्म वितरित करना शुरू कर दिया है. आयोग ने कहा कि जो लोग बीएलओ से फॉर्म नहीं ले पा रहे हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. मूल रूप से यह व्यवस्था उन लोगों के लिए है जो काम के सिलसिले में राज्य से बाहर हैं. ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण यह संभव नहीं हो सका. आयोग ने कहा था कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त करने की तिथि बुधवार की रात घोषित की गयी.आयोग ने बताया कि ऑनलाइन गणना फॉर्म गुरुवार सुबह से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वेबसाइट (https://ceowestbengal.wb.gov.in/) पर उपलब्ध हो जायेगा. कोई भी व्यक्ति आयोग के एप ECInet पर जाकर फॉर्म भर सकता है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद जो लोग बीएलओ से फॉर्म प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. वे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
सबसे पहले फॉर्म डाउनलोड करना होगा. फॉर्म को उसी तरह ऑनलाइन भरना होगा जैसे बीएलओ के सामने बैठकर ऑफलाइन भरा जाता है. उसके बाद भरे हुए फॉर्म को एक विशिष्ट तरीके से अपलोड करना होगा. अपलोड करने की प्रक्रिया पोर्टल पर ही बतायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

