18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में 22 और झारखंड में 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार की सुबह कोयला कारोबार और उससे जुड़े कथित अवैध वित्तीय लेन-देन के मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में बड़े पैमाने पर छापेमारी की, जिसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी व सोना जब्त किये गये.

कोयला तस्करी. ईडी की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ से अधिक नकदी-सोना जब्त

संवाददाता, कोलकाता/रांची

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार की सुबह कोयला कारोबार और उससे जुड़े कथित अवैध वित्तीय लेन-देन के मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में बड़े पैमाने पर छापेमारी की, जिसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी व सोना जब्त किये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सुबह करीब छह बजे शुरू की गयी छापेमारी के दौरान 40 से अधिक परिसरों की तलाशी ली गयी. झारखंड के धनबाद और दुमका समेत बंगाल के कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, हावड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम में 22 से ज्यादा परिसरों और ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की. यह पूरी कार्रवाई अवैध कोयला खनन, तस्करी और बीसीसीएल से जुड़े टेंडर घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत की गयी. अभियान में एजेंसी के 250 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. बंगाल में जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली गयी, उनमें नरेंद्र खड़का, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल, चिन्मयी मंडल, राजकिशोर यादव, गोपाल झुनझुनवाला, परवेज आलम सहित अन्य शामिल हैं. एजेंसी को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि कोयला परिवहन और आपूर्ति से जुड़े कुछ कारोबारी व ठेकेदार अवैध आय को वैध दिखाने के लिए फर्जी कंपनियों और संदिग्ध बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोलकाता के अलीपुर, तपसिया और न्यू अलीपुर स्थित परिसरों में भी अभियान चलाया गया. इसके अलावा उत्तर 24 परगना के सॉल्टलेक के सेक्टर दो और एके ब्लॉक में दो कारोबारियों के ठिकानों पर तलाशी ली गयी. सॉल्टलेक के सीजे ब्लॉक और ईएम बाइपास स्थित तीन परिसरों में भी छापेमारी की गयी. हावड़ा के सलप मोड़ इलाके में भी एक कारोबारी के आवास और दफ्तर पर ई़डी अधिकारियों ने दबिश दी. साथ ही डोमजूर में एक व्यवसायी के ठिकाने पर अभियान चलाया गया. झाड़ग्राम के दो स्थानों पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दबिश दी. वहीं, झारखंड चर्चित कोयला कारोबारी एलबी सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका और दुमका के कारोबारी अमर मंडल व उनसे जुड़े कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इडी की यह कार्रवाई वर्ष 2019 में दर्ज इसीआइआर और कोयला चोरी से जुड़े कथित मामलों की विस्तृत जांच के आधार पर की गयी थी. छापेमारी में इडी को लगभग दो करोड़ रुपये नकद मिले, जिनमें 80 लाख रुपये अनिल गोयल और 80 लाख रुपये अमर मंडल के ठिकाने से बरामद किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel