17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दमकल मंत्री की बेटी से इडी अधिकारियों ने की पूछताछ

नगरपालिका नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है.

नगरपालिका नियुक्ति घोटाले में कार्रवाई तेज

संवाददाता, कोलकातानगरपालिका नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. इसी कड़ी में इडी ने राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस के परिजनों को तलब किया है. मंगलवार को मंत्री की बेटी मोहिनी बोस सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुईं. वह अपने वकील और आवश्यक दस्तावेजों के साथ इडी कार्यालय पहुंचीं. इडी अधिकारी ने कहा: मोहिनी से कुछ विशिष्ट लेन-देन के बारे में पूछताछ की जा रही है. इससे एक दिन पहले सोमवार को मंत्री के दामाद राहुल सिंह से भी कई घंटों तक पूछताछ की गयी थी.

सूत्रों के अनुसार, इडी ने बोस परिवार के अन्य सदस्यों मंत्री की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू को भी इसी सप्ताह पेश होने का नोटिस जारी किया है. उल्लेखनीय रहे कि जनवरी 2024 में इडी ने लेक टाउन स्थित बोस के दो आवासों और एक कार्यालय पर छापा मारकर कई दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किये थे. हाल ही में एजेंसी ने सॉल्टलेक सेक्टर-एक स्थित उनके दफ्तर और गोलाहाट इलाके में मंत्री के पुत्र समुद्र बोस के एक ढाबे पर भी तलाशी ली थी. सूत्रों के मुताबिक, इडी की जांच के दायरे में मोहिनी बोस के बैंक खातों में हुए कुछ लेन-देन भी शामिल हैं.इडी के एक अधिकारी ने कहा: हम होटल और आतिथ्य क्षेत्र में संभावित निवेश पर भी विचार कर रहे हैं. मंत्री की बेटी को जारी किये गये समन का उद्देश्य इन सभी वित्तीय लेन-देन को स्पष्ट करना है.

घोटाले का पैसा कहां निवेश किया गया?

जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नगरपालिका नियुक्ति घोटाले से प्राप्त कथित अवैध धन का निवेश किन-किन व्यवसायों में किया गया. अधिकारियों को संदेह है कि होटल और रेस्तरां कारोबार में भी ऐसे धन का उपयोग हुआ है. इसी सिलसिले में बोस परिवार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel