11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिजोरम में बीएसएफ व एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7.59 करोड़ के ड्रग्स जब्त

नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की खुफिया टीम और मिजोरम एक्साइज व नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करीब 7.59 करोड़ रुपये मूल्य याबा टैबलेट जब्त किये गये.

मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

संवाददाता, कोलकाता

नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की खुफिया टीम और मिजोरम एक्साइज व नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करीब 7.59 करोड़ रुपये मूल्य याबा टैबलेट जब्त किये गये. यह कार्रवाई शनिवार को आइजोल के खाटला इलाके में की गयी. खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका. वाहन की तलाशी लेने पर करीब 4.89 किलोग्राम मेथामफेटामिन (करीब 50,000 याबा टैबलेट) बरामद किया गया. मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ की विशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड टाइगर (जर्मन शेफर्ड) की मदद से वाहन की गहन जांच की गयी थी, ताकि छिपाये गये सभी सामान को खोजा जा सके. वहां से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) महेश कुमार अग्रवाल ने इस अभियान को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि नशा तस्करों को करारा झटका लगा है. उन्होंने संयुक्त टीम की सतर्कता की सराहना की. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक महीने में ही बीएसएफ के पूर्वी कमान के तीन बड़े अभियानों में कुल करीब 154.59 करोड़ मूल्य के नशे के सामान पकड़े गये हैं. बीएसएफ ने स्पष्ट किया है कि देश की सीमाओं और युवाओं को नशे के खतरे से बचाने की मुहिम लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel