कोलकाता. रविवार सुबह कोलकाता के पर्णश्री इलाके में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट कार अनियंत्रित होकर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गयी. गनीमत रही कि उस वक्त फुटपाथ पर कोई नहीं था, जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटना बेहला थाना अंतर्गत पर्णश्री इलाके की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे और ड्राइविंग सीट पर बैठा चालक मोबाइल फोन की स्क्रीन में व्यस्त था, जिससे उसका ध्यान भटक गया. तेज रफ्तार के चलते कार अचानक सड़क छोड़ फुटपाथ पर चढ़ गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसकी मदद से पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और दोनों सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान लंबे समय से चलाया जा रहा है, फिर भी इस तरह की लापरवाही सड़क हादसों की बड़ी वजह बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

