कोलकाता. सीनियर डॉक्टरों के संगठन ‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ के वरिष्ठ सदस्य डॉ सुवर्ण गोस्वामी ने अपने स्थानांतरण के फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. वह पूर्व बर्दवान के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (2) के पद पर थे. हाल ही में उनका वहां से तबादला कर उन्हें दार्जिलिंग के टीबी अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है. इसी जिले की उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (4) डॉ सुनेत्रा मजूमदार को पूर्व बर्दवान में सुवर्ण गोस्वामी के स्थान पर अस्थायी रूप से अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. गौरतलब है कि आरजी कर कांड के बाद चिकित्सकों के आंदोलनों में डॉ गोस्वामी प्रमुख भूमिका में थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के इस निर्देश को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अटकलें लगायीं जा रही हैं कि इसी कारण से डॉ गोस्वामी का तबादला हुआ है क्योंकि उन्होंने आरजी कर मामले डॉक्टरों के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी थी. उधर, विभाग के इस निर्देश के विरोध में डॉ सुवर्ण गोस्वामी ने इस स्थानांतरण के निर्णय को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है