कोलकाता.
राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का कार्य शुरू होने के बाद से ही यहां की सत्तारूढ़ पार्टी व विपक्षी पार्टियों के बीच विवाद पैदा हो गया है. इसी बीच, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकान्त मजूमदार ने आरोप लगाया है कि राज्य के अन्य विधानसभा तो दूर है, स्वयं ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में मतदाता सूची में धांधली के कई मामले सामने आये हैं, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस इस एसआइआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मजूमदार ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तृणमूल छात्र परिषद के कई नेताओं के नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में दर्ज पाये गये हैं. सुकांत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, दीपांजन कुमार गांगुली जाे तृणमूल छात्र परिषद, दक्षिण कोलकाता के महासचिव तथा आशुतोष महाविद्यालय में अस्थायी सहायक कर्मचारी हैं. उनका नाम हावड़ा के उलूबेरिया पूर्व और महानगर के भवानीपुर विधानसभा, दोनों जगह मतदाता के रूप में दर्ज है. इसी तरह, सायन दास आशुतोष महाविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व यूनिट अध्यक्ष तथा हावड़ा सदर तृणमूल युवा कांग्रेस के सक्रिय नेता का नाम हावड़ा मध्य तथा भवानीपुर दोनों जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज है. संजय दास आशुतोष महाविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद यूनिट के पूर्व अध्यक्ष तथा अस्थायी सूचना-प्रौद्योगिकी कर्मचारी का नाम भी हावड़ा मध्य एवं भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र, दोनों जगह की मतदाता सूचियों में शामिल है. इसी प्रकार आशुतोष महाविद्यालय के तृणमूल छात्र परिषद के नेता सम्राट सरकार का नाम दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट तथा भवानीपुर दोनों स्थानों की मतदाता सूची में मौजूद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

