बनगांव. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में एक दिव्यांग युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने और हजारों रुपये ठगने का आरोप लगाया है. युवक द्वारा शादी से इनकार करने के बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, बनगांव थाना इलाके के नकफूल की रहने वाली पीड़िता का दो साल पहले मोबाइल पर बागदा के हरिनाथपुर गांव के विष्णु दास उर्फ विशु से परिचय हुआ था. धीरे-धीरे दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ी और युवक ने युवती से शादी का वादा किया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने इस रिश्ते का फायदा उठाकर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये. पिछले कई महीनों से युवती लगातार युवक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है