दुर्गा पूजा 2025 के लिए तैयार खास डिजाइन, बाजार में जबरदस्त मांग
प्रतिनिधि, कल्याणीइस बार दुर्गा पूजा 2025 में एक बड़ा सरप्राइज सामने आया है. नदिया जिला के फुलिया के तांत साड़ी कलाकार संजय बसाक ने बताया कि उनकी रचनात्मक सोच में दीघा के जगन्नाथ मंदिर के शिखर को कुशलता से चित्रित किया गया है. इतना ही नहीं, नर्तकियों सहित विभिन्न शिल्पों का कलात्मक कौशल भी साड़ी के कपड़े पर जीवंत रूप में उभर आया है. बुनकरों की टीम दिन-रात काम में जुटी : बाजार में इस साड़ी की भारी मांग है. ऑर्डरों की बाढ़ से हालात ऐसे हैं कि संजय बसाक और उनकी 40 बुनकरों की टीम दिन-रात मेहनत करने के बाद भी मुश्किल से काम संभाल पा रही है. फुलिया चटका तला के संजय बसाक ने कहा कि यह विशेष रूप से डिजाइन की गई तात साड़ी न केवल देखने में सुंदर होगी, बल्कि पहनने पर बंगाल की महिलाओं को आरामदायक एहसास भी देगी. कीमत और विशेषता : इस खास साड़ी की कीमत 2300 रुपये रखी गई है, जो गुणवत्ता और डिजाइन के लिहाज से वाजिब मानी जा रही है. पूजा के मौसम में आधुनिकता और परंपरा के मिश्रण से बनी यह तंगेल साड़ी न केवल बंगाल में, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में भी लोकप्रिय हो रही है.मांग ज्यादा, आपूर्ति चुनौतीपूर्ण
हालांकि, इस साड़ी की मांग इतनी अधिक है कि बुनकरों को इसकी आपूर्ति करने में संघर्ष करना पड़ रहा है. लगातार मिल रहे ऑर्डरों के बीच टीम उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रही है, ताकि ग्राहकों की उम्मीदें पूरी हो सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

