13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुणाल का अभया के माता-पिता को चैलेंज

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक अभया (सांकेतिक नाम) दुष्कर्म व हत्या मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष और अभया के माता-पिता आमने-सामने आ गये हैं. बुधवार को घोष ने अभया के माता-पिता को मानहानि का नोटिस भेजा.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक अभया (सांकेतिक नाम) दुष्कर्म व हत्या मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष और अभया के माता-पिता आमने-सामने आ गये हैं. बुधवार को घोष ने अभया के माता-पिता को मानहानि का नोटिस भेजा. इसके जवाब में माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाया कि घोष ने पैसे देकर मामले को दबाने की कोशिश की थी. इन आरोपों पर कुणाल घोष ने कहा, “अगर आपके पास सबूत है, तो कृपया अदालत में पेश कीजिए. पत्रकारों को दिखाइए, सोशल मीडिया पर डाल दीजिए. तभी सच्चाई साफ होगी. झूठा आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है.”

उन्होंने कहा कि अभया के पिता का यह कहना कि उन्होंने फोन कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी, पूरी तरह बेबुनियाद है. इतने दिन बाद अचानक क्यों कहा जा रहा है? यह मनगढ़ंत और निराधार आरोप है. मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है.

घोष ने चुनौती दी कि जिस वॉट्सऐप चैट या मैसेज का जिक्र किया जा रहा है, उसे अदालत और मीडिया के सामने लाया जाये. कृपया इसे रहस्य मत बनाइए. प्रिंट आउट निकालकर सार्वजनिक कीजिए. तब लोग खुद समझ जायेंगे कि मैंने क्या लिखा और क्या कहा था. झूठ फैलाकर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता.

इधर, अभया के माता-पिता ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेता घोष ने सीधे उन्हें पैसे देने की बात कही थी. उन्होंने कुछ वॉट्सऐप मैसेज और वीडियो पत्रकारों को दिखाए. हालांकि, यह विषय जांच का है और सत्यता की पुष्टि अभी बाकी है. घोष ने कहा, “अभया की मौत जैसे संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल कर मेरी छवि धूमिल की जा रही है. मैं किसी की मौत पर खड़े होकर अपनी इमेज बिल्डिंग नहीं करूंगा. लोग मुझे जानते हैं और मुझ पर भरोसा करते हैं. सच्चाई देर-सबेर सामने आ ही जायेगी.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel