संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना की राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या-16 इलाके में लिव-इन में रह रही एक युवती ने झगड़े के दौरान धारदार हथियार से अपने पुरुष साथी पर जानलेवा हमला किया. घटना सोनारपुर इलाके की है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल युवक का नाम श्यामल दास है, जबकि आरोपी महिला की पहचान प्रतिमा दास के रूप में हुई है. दोनों करीब 12 साल से लिव-इन में रह रहे थे और इलाके में खुद को पति-पत्नी बता कर परिचय देते थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में श्यामल की नजदीकी किसी अन्य महिला से बढ़ने लगी थी, जिससे प्रतिमा और उसके बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे.
शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि प्रतिमा ने गुस्से में आकर रसोईघर से एक धारदार हथियार से श्यामल पर वार कर दिया. उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही सोनारपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है. शिकायत के आधार पर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

