21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दासपुर में हिरण्मय गोस्वामी महाराज पर जानलेवा हमला

घटना के बाद हिंदू जागरण मंच ने घटना का कड़ा विरोध करते हुए दासपुर थाने का घेराव करते हुए घटना से जुड़े आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दासपुर थाने का किया गया घेराव खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके में हिरण्मय गोस्वामी महाराज पर समाजविरोधियों ने जानलेवा हमला किया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना के बाद हिंदू जागरण मंच ने घटना का कड़ा विरोध करते हुए दासपुर थाने का घेराव करते हुए घटना से जुड़े आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. गौरतलब है कि इलाके के निवासी शक्तिपद मन्ना के घर में भागवत पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. भजन कीर्तन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रसाद ग्रहण करके महाराज वापस लौट रहे थे. इस दौरान कुछ समाजविरोधियों ने महाराज पर जानलेवा हमला किया. रस्सी से उनका गला घोंटने की कोशिश की गयी. धारदार हथियार से भी उन पर हमला किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जख्मी महाराज को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के प्रतिवाद में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने घटना का कड़ा प्रतिवाद करते हुए विरोध जताया और दासपुर थाने का घेराव किया. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने हमले से जुड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. उनका कहना था कि ऐसा न होने पर संगठन की ओर से वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel