कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसइ) ने कक्षा 11वीं के सेमेस्टर परीक्षा के अंक ऑनलाइन जमा करने की समय-सीमा बढ़ा दी है. यह फैसला स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के एक संगठन की अपील के बाद लिया गया है.एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेसेस (एएसएफएचएम) ने राज्य भर के स्कूलों की मौजूदा चुनौतियों को रेखांकित करते हुए परिषद से अनुरोध किया था कि अंकों के ऑनलाइन सबमिशन की अंतिम तिथि बढ़ायी जाये. इस संबंध में संगठन के राज्य महासचिव चंदन कुमार माइती ने परिषद अध्यक्ष डॉ. चिरंजीव भट्टाचार्य को पत्र भेजा था. परिषद ने इस अपील पर विचार करते हुए पाया कि हाल के दिनों में कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गयी है और सर्वोच्च न्यायालय के हालिया फैसले के कारण स्थिति और जटिल हो गयी है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हाल की अशांति के कारण स्कूल परिसरों में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं और कई जगह इंटरनेट सेवाएं बाधित हुई हैं. इनके साथ ही ईद, पोइला बोइशाख और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों की छुट्टियों की वजह से समय पर अंक जमा करने में दिक्कत आयी है. इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परिषद ने एक परिपत्र जारी कर अंकों की ऑनलाइन सबमिशन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. एएसएफएचएम ने इस व्यावहारिक और सहानुभूतिपूर्ण निर्णय के लिए परिषद अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

