कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव खाल (नहर) से बरामद हुआ. मृतक की पहचान फिरोज लस्कर (29) के रूप में हुई है, जो मल्लिकपुर ग्राम पंचायत के फरीदपुर लस्करपाड़ा इलाके का निवासी था. सूत्रों के अनुसार, फिरोज पिछले दो दिनों से लापता था. रविवार शाम को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोमवार रात बारुईपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मंगलवार सुबह मल्लिकपुर-आकना कटाखाल खाल में स्थानीय लोगों ने एक शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने मौके पर शव की पहचान की. जानकारी के मुताबिक, फिरोज सोनारपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर फेरी का काम करता था. परिजनों का कहना है कि रविवार सुबह वह काम पर निकला था और दोपहर में फोन कर बताया था कि वह देर से लौटेगा, इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिवार ने आरोप लगाया है कि फिरोज की हत्या की गयी है. उन्होंने शक जताया कि उसका दोस्त आफताब, जिसके साथ वह आखिरी बार बाइक पर निकला था, इस मामले की मुख्य कड़ी हो सकता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

