केशव चंद्र सेन स्ट्रीट में शुक्रवार सुबह 11.30 बजे की घटना युवक की पहचान करने की कोशिश जारी कोलकाता. महानगर के राजाबाजार इलाके में शुक्रवार को मेनहोल की सफाई कर रहे थे कोलकाता नगर निगम के कर्मी, तभी मेनहोल के भीतर युवक का शव देख वे हैरान हो गये. तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक की उम्र 30 वर्ष के करीब है. काफी दिन पहले मौत होने के कारण शरीर का अधिकतर हिस्सा सड़ चुका था. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 11.30 बजे नगर निगम के सफाई कर्मी केशव चंद्र सेन स्ट्रीट स्थित में एक मेनहोल की सफाई करने उसके भीतर घुसे थे. सफाई के दौरान उनके हाथों में कुछ फंसा. इसके बाद उन्होंने हाथ में फंसे वस्तु को बाहर निकाला, तो वह युवक का शव था, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसे अस्पताल ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव वहां कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों से बातचीत कर शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

