कल्याणी. नदिया जिला के हरिणघाटा थाना क्षेत्र में सातवीं कक्षा की 14 वर्षीय एक छात्रा का उसके ही घर पर फंदे से लटका शव मिला. यह आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मरने वाली लड़की हरिणघाटा के पानपुर आदर्श विद्यापीठ की सातवीं की छात्रा थी. वह बिरोही नंबर 2 ग्राम पंचायत के बैस सोनाखाली एरिया में रहती थी. परिवार वालों ने बताया कि लड़की कुछ समय से मानसिक परेशानी से जूझ रही थी. हालांकि, वे परेशानी की वजह नहीं बता पा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लड़की घर में अकेली थी. परिवार वाले जब घर लौटे और उसे आवाज लगायी तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. जब वे घर के अंदर गये तो दरवाजा बंद मिला. लड़की की मां की चीखें सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे. उन्होंने घर की खिड़की तोड़ी और घर में दाखिल हुए. उन्हें छात्रा की फंदे से लटकती लाश मिली. उसे हरिणघाटा ग्रामीण अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

