9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, कई किमी. तक घसीटा

टक्कर के बाद साइकिल चालक कार में फंस गया और कार चालक उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया.

हुई मौत, घने कोहरे में हादसे का शक, कार जब्त

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बादुरिया थाना अंतर्गत उमापतिपुर इलाके में बुधवार तड़के एक साइकिल सवार को कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद साइकिल चालक कार में फंस गया और कार चालक उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. बाद में कार छोड़कर चालक फरार हो गया. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. हादसे का विवरण ः मृतक की पहचान कुमारेश मंडल के रूप में हुई है. वह तड़के साइकिल से जा रहे थे. बताया गया कि उस समय इलाके में घना कोहरा था. आरोप है कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उमापतिपुर में साइकिल को टक्कर मार दी. साइकिल सवार सड़क पर गिरा और साइकिल समेत कार में फंस गया. भागने की कोशिश में चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी.

लोगों ने रोकने की कोशिश की

घटना के दौरान पैदल चल रहे लोगों ने शोर मचाकर चालक को रोकने की कोशिश की. कुछ लोगों ने बाइक से कार का पीछा भी किया, लेकिन चालक तेज गति से भागता रहा. आरोप है कि करीब दस किलोमीटर दूर जाकर चालक ने कार को सड़क किनारे एक बागान से होते हुए खेत के पास छोड़ दिया और फरार हो गया.

अस्पताल में तोड़ा दम

पीछा कर रहे लोगों ने घायल को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कोलकाता रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर बादुरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार फरार चालक की तलाश की जा रही है. दुर्घटनास्थल के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गाड़ी नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने की कोशिश चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel