कोलकाता. एक पूर्व सैन्य अधिकारी के बैंक अकाउंट से एक करोड़ 74 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पूर्व सैन्य अधिकारी मिहिर कुमार राय ने कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. पीड़ित के अधिवक्ता राजेश छेत्री ने बताया कि कोलकाता के न्यूटाउन निवासी मिहिर कुमार राय को कई विभागों से बार-बार फोन आ रहे थे. कहा जा रहा था कि उनका मोबाइल फोन दो घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा. साइबर ठगों ने इस संबंध में मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन से संपर्क करने के लिए एक नंबर दिया. उन्होंने जो फोन नंबर दिया था, उस पर कॉल करने पर बताया गया है कि जल्द ही उनको साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया जायेगा. जालसाजों ने इस संबंध में आरबीआइ का एक पत्र भेजकर कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. इसके बाद से कुछ दिनों तक उन्हें बार-बार फोन कर पर धमकियां दी जाने लगीं. जालसाजों ने फोन कर कहा था कि आरबीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके खाते में अवैध रूप से आठ करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इसके बाद उन्होंने तरह-तरह से धमकाकर बैंक के माध्यम से उनके मुवक्किल से कुल एक करोड़ 74 लाख रुपये ऐंठ लिये.
बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह एक बड़े धोखाधड़ी गिरोह के चंगुल में फंस गये हैं, उन्होंने तुरंत विधाननगर साइबर अपराध कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी. लेकिन आरोप यह है कि अब तक पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की. अब इस घटना को लेकर उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है