26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली में तृणमूल नेता के घर पर कस्टम विभाग का छापा

डीतला में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला परिषद के शिक्षा कार्याध्यक्ष सुबीर मुखोपाध्याय के आवास पर मंगलवार सुबह केंद्रीय कस्टम विभाग की एक टीम ने छापेमारी की.

हुगली. चंडीतला में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला परिषद के शिक्षा कार्याध्यक्ष सुबीर मुखोपाध्याय के आवास पर मंगलवार सुबह केंद्रीय कस्टम विभाग की एक टीम ने छापेमारी की. लगभग साढ़े तीन घंटे चली इस तलाशी कार्रवाई में कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. अंततः अधिकारी उनके द्वारा रचित केवल दो पुस्तकें पढ़ने के लिए अपने साथ ले गये. सुबह करीब साढ़े छह बजे कस्टम विभाग की टीम महेंद्र निवास (मुखोपाध्याय के आवास का नाम) पहुंची और घर के हर हिस्से- कमरों, बाथरूम, पूजा कक्ष, वाहन और यहां तक कि डानकुनी स्थित उनकी बेटी के फ्लैट की भी गहन तलाशी ली. तलाशी के दौरान परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त किये गये थे. कार्रवाई पूरी होने के बाद अधिकारियों ने एक सर्च लिस्ट (तलाशी सूची) सौंपकर अपनी कार्यवाही समाप्त की.

सुबीर मुखोपाध्याय, जो एक साहित्यकार भी हैं, ने बताया कि अधिकारियों ने उनकी दो पुस्तकें साथ ले जाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह शिकायत किसने की है. मुखोपाध्याय ने इसे पार्टी के अंदरूनी मतभेद या विपक्ष की साजिश बताया, लेकिन फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी अनुमति देती है, तो वे आगे मीडिया से खुलकर बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel