खड़गपुर में दीघा गेट, दुबई और संकटमोचन हनुमान थीम के पंडाल बने आकर्षण
प्रतिनिधि, खड़गपुर. बारिश और खराब मौसम की आशंका को देखते हुए इस बार षष्ठी से ही खड़गपुर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.शहर के बोगदा इलाके में बाबूलाइन पूजा कमेटी ने दीघा के प्रवेशद्वार की तर्ज पर पंडाल सजाया है. प्रेम बाजार इलाके में दुबई थीम पर बना पंडाल और तालबागीचा इलाके में संकटमोचन हनुमान पर आधारित पंडाल इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. षष्ठी की सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतार पंडालों में देखी गयी. कई पंडाल परिसरों में मेला भी लगा, जिससे त्योहार का उल्लास और बढ़ गया.
दुर्गापूजा को लेकर खड़गपुर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है ताकि भीड़भाड़ के बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

