बैरकपुर.
चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में एसआइआर शुरू करने की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य के सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर जमकर कटाक्ष किया. सोमवार को छठ पर्व के दौरान जगदल में गंगा घाटों का दौरा करने पहुंचे श्री मजूमदार ने बोट के सहारे गंगा घाटों का दौरा करते हुए छठव्रतियों को पूजा की शुभकामनाएं दीं. साथ ही मीडिया से रूबरू होते समय श्री मजूमदार ने सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं को निशाना करते हुए कहा कि जो लोग बड़े-बड़े भाषण दे रहे थे कि एसआइआर शुरू होगा, तो आग लगा देंगे. हाथ काट देंगे. ऐसी धमकी देनेवाले लोग अब क्या करेंगे. मालूम हो कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से लेकर पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी समेत अन्य कई तृणमूल नेताओं ने एसआइआर का कड़ा विरोध किया था. साथ ही श्री मजूमदार ने 100 दिन रोजगार योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. कोर्ट ने साफ कहा है कि जो भ्रष्टाचारी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, इसलिए यह भाजपा की जीत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

