कोलकाता.
राज्य में मंगलवार से शुरू हो रही एसआइआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने जनजागरूकता अभियान तेज कर दिया है. आयोग लोगों को यह बताने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है कि इस प्रक्रिया में कैसे भाग लें, कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं और किन कारणों से नाम मतदाता सूची से छूट सकते हैं. इसी कड़ी में आयोग ने एक वीडियो प्रचार अभियान तैयार किया है, जिसमें टॉलीवुड के तीन लोकप्रिय अभिनेता खराज मुखर्जी, नील उर्फ सुजन मुखर्जी और विश्वनाथ बसु नजर आयेंगे. इन तीनों ने इस वीडियो में गुपी-बाघा और शुंडी राजा की मशहूर भूमिकाएं निभायी हैं. सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर जारी किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंच सके. आयोग ने इन अभिनेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि एसआइआर प्रक्रिया पूरी होने तक वे किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकते, न ही किसी दल के लिए प्रचार या कार्य कर सकते हैं.अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के सभी पात्र मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज करायें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

