19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19 : बंगाल में कोरोना संक्रमण के एक दिन में आये रिकॉर्ड 130 मामले, 9 लोगों‍ की हुई मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) के लेकर हालत बिगड़ने लगे हैं. संक्रमण के मामले में राज्य आये दिन नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को बंगाल में रिकॉर्ड 130 मामले सामने आये हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है. अब तक यहां 88 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) के लेकर हालत बिगड़ने लगे हैं. संक्रमण के मामले में राज्य आये दिन नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को बंगाल में रिकॉर्ड 130 मामले सामने आये हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है. अब तक यहां 88 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है, जबकि 72 ऐसे लोगों की मौत हुई है जो को- मोरबिडिटी यानी कोरोना के साथ अन्य किसी बीमारी से ग्रसित थे. यानी अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

Also Read: Covid-19 : बंगाल में कोरोना के 92 नये मामले, 24 घंटे में सात लोगों‍ की हुई मौत, 1101 संक्रमितों की हुई संख्या

राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अब तक 1,548 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें कोरोना के 1,195 सक्रिय मामले हैं. जानकारी के अनुसार, अब 323 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तक राज्य में 3,015 नमूनों की जांच हुई है. वहीं, अब तक 35,767 नमूने जांचे गये हैं. शुक्रवार तक 4,964 संदिग्धों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जबकि 9,576 लोग होम क्वारेंटाइन में हैं.

Also Read: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- ममता सरकार कोरोना से लड़ने में फेल

इससे पहले गुरुवार को राज्य में एक दिन में 92 नये मामले आये थे, जबकि उससे पहले 5 मई को राज्य में 85 नये मामले आये थे. लेकिन, शुक्रवार को इन सबसे अधिक एक दिन में 130 नये मामले आ गये, जो वाकई गंभीर मामला है. हालांकि, राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कई आवश्यक कदम उठा रही है. वहीं, विपक्ष इसे गंभीर मुद्दा मान रहा है.

Also Read: Corona Effect : निजी बस मालिकों ने राज्य सरकार से किराया दोगुना करने की मांग की

विपक्ष का आरोप है कि ममता सरकार (Mamta government) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. वहीं, कोरोना से जुड़े आंकड़े लगातार गलत पेश करने से लोग दिग्भ्रमित भी हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की ममता सरकार केंद्र सरकार के निर्देशों का भी पालन नहीं कर रही है. इससे राज्य की स्थिति दिनों दिन बदतर होते जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel