पत्नी की हत्या के बाद पति के आत्महत्या करने की आशंका
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के तालदी बयारसिंह गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां एक दंपती संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. प्राथमिक आशंका है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी. मृतकों की पहचान नाजिर मोल्ला (24) और उसकी पत्नी रिंकी मोल्ला (22) के रूप में हुई है.
मृतकों के परिजनों के अनुसार, नाजिर और रिंकी का शुरुआती वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन पिछले एक साल से दोनों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था. नाजिर को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है, जिसके चलते अक्सर झगड़े होते रहते थे. शनिवार देर रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ. कुछ घंटे बाद ही रविवार सुबह कमरे से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो रिंकी का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि उसी कमरे में नाजिर फंदे से लटका हुआ था. उस समय उनकी तीन वर्षीय बच्ची भी कमरे में मौजूद थी. उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अचेतावस्था में पाये गये पति-पत्नी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

