प्रतिनिधि, हुगली.
दुकान से गहने गायब करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार दोपहर केवटा टायर बागान जेड्डा मार्केट स्थित सोने की एक दुकान में एक दंपती ग्राहक बन कर पहुंचे थे. उन्होंने पुराने गहने बदल कर नये गहने खरीदने की इच्छा जतायी और दुकानदार से गहने दिखाने को कहा. अलग-अलग गहने देखने के दौरान, जैसे ही दुकानदार का ध्यान दूसरी ओर गया, उन्होंने कुछ गहने गायब कर दिये. थोड़ी देर बाद, दंपती कोई गहना पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से निकल गया. उनके जाने के बाद जब दुकानदार विश्वजीत बैद्य गहने समेटने लगे, तो उन्हें कुछ गहने कम लगे. उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिससे दंपती द्वारा गहने गायब करने का खुलासा हुआ. बुधवार को उन्होंने चोरी की शिकायत चुंचुड़ा थाना में दर्ज करायी. थानाप्रभारी रामेश्वर ओझा ने जांच शुरू की और मगरा के गजघंटा इलाके से कार्तिक अधिकारी और मौमिता अधिकारी नामक आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. उनकी तलाशी लेने पर कुछ गहने बरामद हुए. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है