15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू का खतरा : डिप्टी मेयर ने किया पूजा पंडालों का दौरा

दुर्गापूजा पंडालों में बांस की गांठों और खुले स्थानों पर पानी जमा होने से डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पूजा कमेटियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.

कोलकाता.

दुर्गापूजा पंडालों में बांस की गांठों और खुले स्थानों पर पानी जमा होने से डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पूजा कमेटियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. इसके अगले ही दिन मंगलवार को डिप्टी मेयर व स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष ने उत्तर कोलकाता के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने बेलगछिया गुरुद्वारा सिख संगत का दौरा किया, जो करीब 11 बीघा जमीन पर फैला है. निरीक्षण के दौरान वहां कचरे के ढेर और मच्छरों के लार्वा पाये गये. निगम की ओर से पहले ही नोटिस दिये जाने के बावजूद सफाई नहीं कराने पर घोष ने गुरुद्वारा प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि तुरंत सफाई कराई जाये, अन्यथा निगम सख्त कार्रवाई करेगा.

निरीक्षण के बाद डिप्टी मेयर ने गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रार्थना में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने बेलगछिया साधारण दुर्गोत्सव पूजा कमेटी और टाला प्रत्यय पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया. पूजा कमेटियों को निर्देश दिया गया कि बांस की गांठों को कपड़े या प्लास्टिक से ढक दिया जाये, ताकि उनमें पानी जमा न हो.

डिप्टी मेयर ने कहा कि कोलकाता में करीब 2500 दुर्गापूजा मंडप बनते हैं. सभी कमेटियों को सतर्क रहना होगा, ताकि त्योहार के दौरान डेंगू के मामले न बढ़ें. उन्होंने अपील की कि जहां भी जलजमाव की संभावना हो, वहां विशेष ध्यान दिया जाये. इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर के साथ वार्ड-3 की पार्षद देविका चक्रवर्ती, बोरो-1 के चेयरमैन तरुण साहा और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

डिप्टी मेयर ने बताया कि पूजा कमेटियों को पहले ही एडवाइजरी दी गयी है. अब सभी पार्षदों को भी पत्र भेजकर निर्देश दिया जायेगा कि वे अपने-अपने वार्डों में पूजा मंडपों का नियमित निरीक्षण करें. निगम का स्वास्थ्य विभाग भी शहर के विभिन्न पंडालों की निगरानी करेगा, ताकि डेंगू की वजह से त्योहार का आनंद फीका न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel